अपर मुख्य सचिव ने की शिवपुरी में जन मन अभियान की समीक्षा, अधिकारियों के साथ हातोद ग्राम का किया भ्रमण
अपर मुख्य सचिव ने की शिवपुरी में जन मन अभियान की समीक्षा, अधिकारियों के साथ हातोद ग्राम का किया भ्रमण
अभी पीएम जन मन योजना शुरू की गई है जिसमें विशेष पिछड़ी जनजाति को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का उद्देश्य है।
शिवपुरी ब्यूरो । शिवपुरी जिले में सहरिया बाहुल्य क्षेत्र है। अभी 15 जनवरी को जनमन अभियान के तहत कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसकी तैयारी की जा रही है। जनजातीय कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव एस एन मिश्रा ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की और जनमन अभियान की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, जन धन, पीएम सुरक्षा बीमा योजना सहित सहरिया बसाहटों तक पक्की सड़क, लाइट, पानी आदि की समीक्षा की और निर्देश भी दिए हैं कि ऐसे ग्रामों को स्थानीय अमले के माध्यम से जानकारी लेकर चिन्हित करें और यह आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसके अलावा छात्रावास, आंगनवाड़ी, स्कूल की जहां जरूरत हो उसके प्रस्ताव भेजें। वन धन केंद्र जड़ी बूटी का काम करने वाले और आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के लिए आजीविका के प्रमुख केंद्र बन सकते हैं।
अधिकारियों ने किया हातोद ग्राम का भ्रमण
एसीएस एस एन मिश्रा, अपर आयुक्त सतेंद्र सिंह, संभागायुक्त दीपक सिंह ने हातोद गांव का भी भ्रमण किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा की और विभिन्न योजनाओं के तहत मिल रहे लाभ के बारे में पूछा और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। इस अभियान के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को चिन्हित करके योजनाओं का लाभ पहुंचाएं।
उन्होंने ग्राम पंचायत कोटा में भी कैंप का जायजा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं