Breaking News

शा.हाईस्कूल सिंह निवास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

शा.हाईस्कूल सिंह निवास में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों की दी जानकारी


शिवपुरी ब्यूरो । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की कार्ययोजना अनुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में तथा अर्चना सिंह, जिला न्यायाधीश/सचिव की अध्यक्षता में शासकीय हाईस्कूल सिंहनिवास में बुधवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान अर्चना सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए सायवर सिक्योरिटी, चाईल्ड सेक्सूयल एव्यूज एवं वायलेंस अगेंस्ट चिल्डन विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग करें तो इस बात का ध्यान रखें कि फेशबुक या अन्य सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें एवं अनजान व्यक्ति को अपने पर्सनल फोटोग्राफ्स न भेजे यदि कोई व्यक्ति फोटो या पर्सनल जानकारी वायरल करने की धमकी देता है तो इससे घवराये नहीं इसकी जानकारी अपने माता पिता, सायबर सेल को दे एवं www.stopNCII.org पर शिकायत दर्ज करने की ऑनलाईन प्रक्रिया बतायी।

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढ़ार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मध्यस्थता, लोक अदालत, नालसा की बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना, मूल अधिकार, मूल कर्तव्य आदि के साथ-साथ समझौता समाधान योजना अंतर्गत रखे जाने वाले मामलों के संबंध में बताया कि राजस्व, विद्युत, वन, नगरपालिका, न्यायालयीन मामले जो कि राजीनामा की प्रकृति के है समझौता समाधान अंतर्गत गठित लेवल 1 में नियुक्त अधिकारी जैसे पटवारी, वीट गार्ड, लाइनमैन, आरक्षक, कोटवार, पैरालीगल वालेंटियर्स आदि के माध्यम से मामलों का निराकरण कराने में सहायोग ले सकते हैं। यदि मामलों का निराकरण लेवल 1 के अधिकारियों के माध्यम से संभव नहीं होता है तब ऐसी स्थिति में लेवल 2 के अधिकारी ग्राम न्यायधिकारी, उपखंड मजिस्ट्रेट, जिला विधिक सहायता अधिकारी, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी, उपखंड अधिकारी वन, कनिष्ठ यंत्री विद्युत विभाग के माध्यम से मामलों का निराकरण करा सकते हैं। 

साथ ही बताया कि मामलों के निराकरण के लिए पक्षकार नालसा के टोल फ्री नम्बर 15100 एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की बेवसाईट www.mpslsa.gov.in पर जाकर समाधान कॉलम पर क्लिक कर कर अपना आवेदन दर्ज करा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य विमल श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक, सहित छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं