वन विभाग से संबंधित मुद्दों के निराकरण के लिये समिति का गठन
वन विभाग से संबंधित मुद्दों के निराकरण के लिये समिति का गठन
राज्य शासन ने वन विभाग से संबंधित मुद्दों के निराकरण के लिये अपर मुख्य सचिव वन श्री जे.एन. कंसोटिया की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति प्रतिमाह बैठक कर लंबित प्रस्ताव की समीक्षा कर निराकरण करेगी।
जारी आदेश में अपर मुख्य सचिव पंचायत ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव समन्वयक और प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, प्रमुख सचिव, खनिज साधन, प्रमुख सचिव, राजस्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख और श्री सुनील अग्रवाल भारतीय वन-सेवा (सेवानिवृत्त) सलाहकार राज्य आयोग, भोपाल को समिति का सदस्य बनाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं