Breaking News

बडी खबर- शासकीय जमीन पर खुले में संचालित है क्रेशर, दिन रात बारूद के माध्यम से पत्थर फोड़ने की कि जा रही है ब्लास्टिंग

बडी खबर- शासकीय जमीन पर खुले में संचालित है क्रेशर, दिन रात बारूद के माध्यम से पत्थर फोड़ने की कि जा रही है ब्लास्टिंग 

मामला- बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर का


शिवपुरी ब्यूरो।
बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौर में केशरों द्वारा अवैध उत्खनन करने का खेल लगातार जारी हैं। यहां पर अबैध रूप से सरकारी जमीन पर खनन का कार्य किया जा रहा है, चाहे रास्ता हो, गौ शाला की जमीन या सरकारी नाले हो सारी जमीनों पर खाई के रूप में गड्डे बना दिए हैं। इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार अबैध रूप से उत्खन्न के खेल में स्थानीय प्रशासनिक अमला भी मिला हुआ है।

ग्रामीण इन्द्रर पुत्र कमरजी यादव ने एक शिकायती आवेदन के माध्यम से स्थानीय प्रशासन गुहार लगाई है कि इस बम ब्लास्ट जैसी घटना से बच सकें क्योंकि दिन रात लगातार यहां पर अवैध रूप से पत्थरों को फोड़ने के लिए लगातार ब्लास्टिंग की जा रही है। जबकि इन क्रेशर संचालकों ने लीज कहीं की ली है और कहीं पर उत्खन्न का कार्य किया जा रहा हैं। इतना ही नहीं इन लोगों द्वारा बारूद  के माध्यम से ब्लास्टिंग की जा रही है जिससे नागरिक परेशान बने हुए हैं।  यह गोरख धंधा अनबरत रूप से जारी है। ग्राम बामौर से गुजरने वाला रास्ता खसरा क्रमांक 1504 में रस्ता है, वह भी उत्खनन द्वारा नष्ट कर दिया गया है। ग्राम पंचायत में शासकीय रिकॉर्ड में खसरा में जहां सड़क दर्ज है वहां पर भी इन क्रेशर संचालकों ने अवैधानिक रूप से मशीनों खुदाई करके खाई बना डाली हैं। जिसका विरोध यदि ग्राम के नागरिकों ने किया तो दबंग लोगों द्वारा डरा धमका कर चुप करा दिया जाता है।

खुले में की जाती है ब्लास्टिंग 

ग्राम पचायत बामौर भारी मात्रा में ब्लास्टींग की जाती है, जिससे नागरिकों के घरों पर इस ब्लास्टिंग के कारण पत्थर तक उचट कर आ रहे हैं। जिससे कई लोग घायल भी हो गए। आस-पास की सारी जमीन पूर्ण रूप हल चुकी है, गांव से 100 मी. दूरी के अंदर सभी लोग इस अवैध उत्खनन से भारी मात्रा में परेशान है।

निजी जमीन खसरा नं. 1503 और 1505 वह भी अवैध उत्खनन

ग्रामीणों ने बताया कि निजी जमीन खसरा नं. 1503 और 1505 वह भी अवैध उत्खनन से खोदी जा चुकी है, जिसकी शिकायत बदरवास तहसीलदार से पूर्व में की जा चुकी है, जिस पर आज दिनांक तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है, स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इसकी जाँच कराकर अबैध उत्खनन कर रहे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावे।

कोई टिप्पणी नहीं