शिवपुरी में रेडिएंट ग्रुप द्वारा मनाया गया युवा दिवस
शिवपुरी में रेडिएंट ग्रुप द्वारा मनाया गया युवा दिवस
भारतीय संस्कृति ने दुनिया को पढ़ाया सहिष्णुता का पाठ-अखलाक खान
आबकारी निरीक्षक के लिए चयनित निधि जैन का भी हुआ सम्मान
शिवपुरी ब्यूरो । स्वामी विवेकानंद ने दुनिया भर में भारतीय संस्कृति, आध्यात्म का प्रचार प्रसार कर साबित किया कि
हजारों साल पुरानी भारतीय संस्कृति ने वैश्विक स्तर पर सर्व धर्म समभाव का संदेश दिया है जो हमारी सहष्णुता दर्शाता है।
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रेडिऐन्ट कॉलेज में आयोजित “युवा दिवस” कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर अखलाक खान ने उक्त बात कही।
अखलाक खान ने आपकी जीवनी “स्वामी विवेकानंद द फीस्टिंग, फास्टिंग मॉन्क” यानी स्वामी विवेकानंद दावत और उपवास वाले संत तथा गौतम घोष की किताब “ द प्रोफेट ऑफ मॉडर्न इंडिया, स्वामी विवेकानंद” के संदर्भ से स्वामी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के रोचक किस्से सुनाए। जो युवा शक्ति को सक्षम, सबल, मजबूत आत्मबल एवं नैतिक इंसान बना सकते है। विवेकानंद जी तर्कशील व विवेकवान संत है।
आबकारी निरीक्षक के लिए चयनित निधि जैन का हुआ सम्मान
रेडिऐन्ट में वर्ष 2010-2013 में बीएससी आईटी में अध्ययन करने वाली छात्रा निधि जैन का हाल ही में घोषित एमपीपीएससी के परिणाम में आबकारी निरीक्षक का पद मिला है। उल्लेखनीय है कि निधि जैन पूर्व में डिप्टी जैलर के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी है। आज युवा दिवस के अवसर पर संस्था संचालक शाहिद खान ने निधि जैन को सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। निधि जैन ने छात्रों के साथ संवाद करते हुए लक्ष्य हासिल करने के कई तरीके बताऐ।और युवाओं को लक्ष्य बनाकर अनुशासन के साथ मेहनत करने की सलाह दी। रेडिऐन्ट के डायरेक्टर शाहिद खान ने कहा कि युवा दिवस पर अपने कॉलेज की छात्रा को सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। आपने निधि जैन को डिप्टी कलेक्टर एवं कलेक्टर बनने की शुभकामनाऐं दी। सभी छात्रों को आबकारी निरीक्षक के लिए चयनित छात्रा निधि जैन से प्रेरणा लेना चाहिए।
कार्यक्रम में रेडिएंट के अनेक विद्यार्थी और समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं