Breaking News

आइआइएम में प्रबंधन का गुर सीखने के लिए शिवपुरी एवं प्रदेश स्तर से चार जिला पंचायत अध्यक्षों का हुआ चयन ।

आइआइएम में प्रबंधन का गुर सीखने के लिए शिवपुरी एवं प्रदेश स्तर से चार जिला पंचायत अध्यक्षों का हुआ चयन ।

अहमदाबाद में 15 से 19 जनवरी तक चलने वाले प्रशिक्षण में भाग ले रही है शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव ।


शिवपुरी ब्यूरो । पंचायतों तक सुशासन और पारदर्शिता पहुंचाने के लिए मोदी सरकार ने कई प्रयास किए हैं। अब इसी दिशा में नया कदम उठाते हुए पंचायतीराज मंत्रालय ने देशभर की पंचायतों के युवा जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को नेतृत्व, प्रबंधन आदि का प्रशिक्षण भारतीय प्रबंध संस्थानों (आइआइएम) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) में दिलाने का निर्णय लिया है। इसकी शुरुआत 15-19 जनवरी तक आइआइएम अहमदाबाद में पहले बैच से हो रही है, जिसमें जिला पंचायत/परिषद अध्यक्ष और संबंधित पंचायतों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसी क्रम में शिवपुरी जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा अमित यादव ने भी अहमदाबाद में पहुंच कर 15 से 19 जनवरी तक भाग लेकर प्रशिक्षण ले रही हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं