Breaking News

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास मे सुंदरकाण्ड पाठ एवं फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न ।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास मे सुंदरकाण्ड पाठ एवं फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न ।                                                     

छात्राओं ने राम आएंगे गीत पर दी शानदार प्रस्तुति, जय श्री राम की ध्वनि से विद्यालय हो उठा गूंजायमान 



बदरवास ब्यूरो । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बदरवास में सत्र 2023-24 में कक्षा 12 वीं में अध्ययन करने वाली छात्राओं को कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं ने विदाई समारोह का आयोजन किया जिसकी शुरुआत विद्यालय परिवार के सदस्यों और छात्राओं ने सुंदरकाण्ड पाठ के आयोजन से की सर्वप्रथम सभी  छात्राओं ने सुंदरकाण्ड पाठ का पाठ किया उसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर की उसके बाद सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य, गीत और भाषण की प्रस्तुतियां दी इन सभी में एक छात्र अनुष्का धाकड़ ने राम आएंगे गीत प्रस्तुत किया जिसमें सभी छात्राओं ने जय श्री राम की ध्वनि से विद्यालय को गूंजायमान कर दिया उसके उपरांत कक्षा 12 वी की छात्राओं ने अपने-अपने अनुभव सभी के सम्मुख बताये उसके उपरांत विद्यालय परिवार के मुखिया प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर द्वारा स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब कक्षा 12 वी की छात्रा आस्था यादव को दिया गया जो विगत चार वर्षो में खेलकूद में सहभागिता ,सांस्कृतिक आयोजन में सहभागिता,अनुशासन व उपस्थिति, परीक्षा परिणाम के आधार दिया गया कार्यक्रम में विधालय के प्राचार्य चंद्रवीर सिंह सेंगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार आस्था यादव को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब दिया गया हम चाहते हैं हमारे सभी छात्रायें उस खिताब को पाने के लिये प्रयास करें हमारा विधालय परिवार का प्रत्येक सदस्य आपके लिए हर संभव तैयार है । कार्यक्रम के उपरांत सभी विधार्थियों ने सहभोज किया उसके बाद छात्रा यज्ञा अवस्थी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में चंद्रवीर सिंह सेंगर, चंद्रभान श्रीवास्तव, ममता श्रीवास्तव,ममता यादव, मिथलेश मीणा, उदय रावत, चंपालाल कुशवाह, संतोष ओझा, लक्ष्मण राठौर, श्रीकृष्ण सुमन, शालिनी श्रीवास्तव, नवेदअली हाशमी, नीतू श्रीवास्तव और बलराम परिहार के साथ सैकड़ों छात्रायें एवं अन्य लोग उपस्थित रहें ।



कोई टिप्पणी नहीं