Breaking News

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में निकली भगवान राम की भव्य शोभायात्रा

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में निकली भगवान राम की भव्य शोभायात्रा

भगवान राम की भव्य शोभायात्रा का पेरामेडिकल के छात्रों ने किया स्वागत



शिवपुरी। अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर समूचे देश में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए वहीं शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बच्चों ने भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का रूप धारण किया। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.केबी वर्मा, अधीक्षक डॉ.आशुतोष चौरासी, डॉ राजेश अहिरवार, डॉ पंकज शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ उर्वशी मारवाह सहित अनेक मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर, डॉक्टर, नर्सिंग, पेरामेडिकल स्टाफ इस शोभायात्रा में शामिल हुए। 

मेडिकल कॉलेज हीं नहीं बल्कि पूरा शहर राम नाम की धुन में मग्न हुआ दिखाई दिया। भगवान राम की भव्य शोभायात्रा मेडिकल कॉलेज से प्रारंभ होकर तात्या टोपे हाउसिंग बोर्ड नगर के विभिन्न मार्गो से हुए मेडिकल कॉलेज के प्रांगण में पहुंची। 

पेरामेडिकल के छात्रों ने भगवान राम की भव्य शोभायात्रा का किया स्वागत

मेडिकल कॉलेज में भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पेरामेडिकल के बीएमएलटी और डीएमएलटी छात्रों द्वारा पुष्प वर्षा कर और मिष्ठान,फ़ल,जल का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से छात्र अभिषेक भोंसले,आशुतोष शर्मा, हिमांशु प्रजापति, नीलेश कापसे, नीरज जाटव,विकास शर्मा,सौरभ शाक्य,रानू लोधी, टिंकू भाई,अभय धाकड़, उज्जवल करारे सहित अनेक छात्रों ने भगवान राम की भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया।

कोई टिप्पणी नहीं