Breaking News

टीवी मुक्त भारत के संकल्प को पूर्ण करने में जुटी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शिवपुरी

टीवी मुक्त भारत के संकल्प को पूर्ण करने में जुटी भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शिवपुरी

शिवपुरी, 14 जनवरी 2024/ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ हो और एक अभियान है 2025 टीवी मुक्त भारत अभियान, जिसके चलते समुचे देश में क्षयरोग के खिलाफ एक आवाज बुलंद हो चुकी है। टीबी मुक्त जिला और टीबी मुक्त भारत के स्वप्न को पूर्ण करने के लिए शिवपुरी रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा एक अनुकरणीय पहल की गई है। जिसमें टीवी से ग्रसित जनजाति वर्ग के रोगी तथा सभी क्षयरोगियों के लिए पोषण आहार दिया जा रहा है। 

यह अनुकरणीय पहल कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में रेडक्रॉस सोसायटी शिवपुरी द्वारा की गई है। पिछले 7 माह से  भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी शिवपुरी शाखा इस काम में जुटी हुई है। 

रेडक्रॉस सोसायटी के वाईस प्रेसिडेंट आलोक एम इंदौरिया व सचिव समीर गांधी ने बताया कि 6 माह तक टीवी के 100 मरीजों को पोषण आहार किट प्रदान की गई और अब रेडक्रॉस सोसायटी शाखा शिवपुरी द्वारा इस जनवरी माह से 425 टीवी मरीजों को पोषण आहार किट देने का संकल्प लिया गया है। टीवी से ग्रसित रोगियों के लिए प्रोटीन की अत्यंत आवश्यकता होती है इसलिए इस पोषण आहार में तय किए गए मूंगफली, भुना चना, सत्तू, विभिन्न दालें, मक्के का आटा सहित अनेक पौष्टिक आहार शामिल किए हैं। सचिव समीर गांधी ने बताया कि इन पोषण आहारों को जिन बैगों में रखा गया है वे उन महिलाओं के द्वारा बनाए गए हैं जो बेहद जरूरतमंद और निर्धन हैं तथा इन्हें तथागत फाउंडेशन के सौजन्य से निर्मित कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं