युवा समाजसेवी आयुष जैन गोलू भैया ने अपने बेटे का जन्मदिन ब्लड डोनेट एवं समाज सेवा कर मनाया
युवा समाजसेवी आयुष जैन गोलू भैया ने अपने बेटे का जन्मदिन ब्लड डोनेट एवं समाज सेवा कर मनाया
परिवारजनों और मित्रों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर किया ब्लड डोनेट और मरीजों को किए फल वितरित
शिवपुरी ब्यूरो । हमेशा से ही समाज सेवा में आगे आकर कार्य करने वाले पत्ते वाले परिवार के मुखिया स्व. बचनलाल जैन के आशीर्वाद से आज उनके परिवारजन भी सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं उनके पुत्र देवेंद्र जैन अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में शिवपुरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से विधायक निर्वाचित हुए हैं वही उनके दूसरे पुत्र जितेंद्र जैन गोटू जिला पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं वहां शिवपुरी एवं कोलारस विधानसभा में हमेशा जनता की सेवा के लिए आगे आकर कार्य करते हैं उनका दोनों विधानसभाओं में सभी समाजों से अच्छा खास जुड़ाव है ।
आज जितेंद्र जैन गोटू के पुत्र आयुष जैन ने भी अपने बेटे के जन्म दिवस पर परिवार जनों और मित्रों के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचकर मारिजों को फलों का वितरण के साथ ब्लड डोनेट भी किया
युवा समाजसेवी आयुष जैन ने अपने मित्रों के साथ-साथ आम लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसका महत्व समझें और इस पुण्य काम में अपना सहयोग आवश्यक दें । इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अपने पुत्र का जन्म दिवस मनाने का मकसद समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की जिंदगियां बचाने वालों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करना भी है। रक्तदान को महादान कहा गया है। 18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। तो अगर आप भी नियमित तौर पर रक्तदान करते रहते हैं तो इन शायरी, कोट्स और स्लोग्न से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
1. मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का…
ये लाजवाब तरीका है , कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…
2. बच्चों के लिए कीजिए विद्यादान,
बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,
समाज के लिए कीजिए योगदान,
पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान…
3. प्यार करने वालों
कभी भी नस काटकर,
रक्त न बहाओ।
रक्तदान करके किसी की
जिन्दगी ही बचाओ।
4. जो अन्न दे वह अन्नदाता,
जो धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
पर जो रक्त दे वह जीवनदाता…
5. बहुतों ने दिया है बहुतों को जीवन दान,
क्या आपने कभी किया है रक्तदान।
6. रक्तदान से आपका,
कुछ भी खर्च नही होगा,
लेकिन आपका यही रक्तदान,
किसी के लिए जीवनदान साबित होगा..
7. मौका मिला हैं रक्तदान का
इसे यूं ना गंवाइए,
देकर के दान रक्त का
आप पुण्य कमाइए।
8. प्यार से बच्चे खुश,
आदर से बड़े खुश,
दया से पशु खुश,
पर रक्तदान से स्वयं प्रभु खुश..
9. चिन्ता में सुखाया रक्त,
क्रोध में जलाया रक्त,
हिंसा में बहाया रक्त,
अब रक्तदान करके,
धन्य कीजिए रक्त..
10. रक्त को पसीने के रूप में हर कोई बहाता है,
बड़ा भाग्यवान है वो, जो किसी का जीवन बचाने के लिए अपना रक्त बहाता है।
कोई टिप्पणी नहीं