Breaking News

प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिवपुरी का होटल वरूण इन भी हुआ राम भक्ति मय, तैयारियां जोरों पर ।

प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिवपुरी का होटल वरूण इन भी हुआ राम भक्ति मय, तैयारियां जोरों पर ।



शिवपुरी ब्यूरो । कल 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में  प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिवपुरी शहर के अस्पताल चौराहे पर स्थित होटल वरूण इन भी हुआ राम भक्ति मय, साथ ही होटल पर आकर्षक रूप से लाइटिंग भी की गई है । होटल वरूण इन के संचालक संजीव शर्मा संजू भैया ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सबके प्रभु श्री राम 500 वर्षों बाद जन्मभूमि अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं इसको लेकर हम सभी में काफी उत्साह माहौल है इसलिए हम अपने प्रतिष्ठान के साथ-साथ हमारे घर को भी सुंदर सा सजा कर भगवान श्री राम की आगमनी के लिए तैयार हैं और दीपावली भी बनाएंगे इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सजा दो घर-घर को गुलशन सा अवध में श्री राम आ रहे हैं ।



कोई टिप्पणी नहीं