67 वीं शालेय राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में जीते 02 रजक पदक
67 वीं शालेय राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में जीते 02 रजक पदक
शिवपुरी ब्यूरो । 67 वीं शालेय राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता 10 से 16 जनवरी तक दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित की गई। जिसमें 14 वर्ष बालक एवं बालिका की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले के 05 बालक बालिका खिलाड़ियों ने मध्यप्रदेश के दल में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता टीम के कोच शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में भागीदारी की और मध्यप्रदेश को 02 रजक पदक दिलवाएं।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों पदक प्राप्त खिलाड़ी श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में खेल की बारिकियां सीख रहे हैं। इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाडी लक्ष्य चौहान 35 किग्रा. में रजक पदक तथा लोकेन्द्र गुर्जर 40 किलोग्राम में रजत पदक प्राप्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं