32 वीं अन्तरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 07 से 12 जनवरी 2024 तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी आयोजित होगीं ।
32 वीं अन्तरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 07 से 12 जनवरी 2024 तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी आयोजित होगीं ।
मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स क्लब भोपाल द्वारा आयोजित किया जा रहा है
शिवपुरी ब्यूरो । 32वीं अन्तरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता 07 से 12 जनवरी 2024 तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर, शिवपुरी में आयोजित की जा रही है। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 6 क्षेत्रों के लगभग 700 खिलाड़ी पुरूषों के ग्यारह खेल स्पर्धाओं, क्रिकेट, फुटबाल, व्हालीवाल, शूटिंगबाल, कबड्डी, लॉनटेनिस, बेडमिन्टन, टेबलटेनिस, कैरम, शंतरंज तथा 100/200 मीटर दौड़ में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगें साथ ही महिलाओं के चार खेल स्पर्धाओं बेडमिन्टन, टेबलटेनिस, कैरम तथा शंतरंज में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगीं, विभाग के निःशक्तजन दो खेल स्पर्धाओं कैरम तथा शंतरंज में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगें। इस बार प्रतियोगिता एक चरण में आयोजित की जा रही है। चरण दिनांक 07/01/2024 से दिनांक 12/01/2024 तक में पुरुषों के खेल क्रिकेट, शूटिंगबाल, व्हालीवाल, कैरम, शंतरंज लॉनटेनिस, फुटबाल, कबड्डी, बेडमिन्टन, एवं टेबलटेनिस, के खेल आयोजित किये जा रहे हैं साथ ही महिलाओं के चार खेल स्पर्धाओं बेडमिन्टन, टेबलटेनिस, कैरम एवं शंतरंज में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगीं, विभाग के निःशक्तजन दो खेल कैरम तथा शंतरंज में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगें। विभाग में अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी कार्यरत है जिन्होंने विभिन्न खेलों में विभाग के बाहर भी अपने खेल का प्रदर्शन किया है। जिनमें उल्लेखनीय है श्री गिरीश दाढ़कर (भोपाल), क्रिकेट, श्री मुईनउद्दीन कुरेशी (भोपाल) एवं श्री जे. सुब्रमण्यम (भोपाल) हॉकी, श्री बी.एस. जादौन (इन्दौर) बेडमिन्टन के खिलाड़ी, श्री रफी उद्दीन सिद्धिकी (भोपाल) पूर्व स्कूली राष्ट्रीय खिलाड़ी टेबल टेनिस, श्री बी. के. शर्मा ग्वालियर स्टेट क्रिकेट अम्पायर, दत्ता बराट राष्ट्रीय स्कोरर प्रमुख है।
प्रतियोगिता के आयोजक श्री मनोहर बोराटे कार्यपालन यंत्री, सिंध परियोजना पक्का बांध संभाग, शिवपुरी एवं उपआयोजक श्री महेश उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकारी, सिंध परियोजना पक्का बांध उपसंभाग क्रमांक 4, मढीखेड़ा, शिवपुरी म.प्र. है।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 07.01.2024 को पूर्वान्ह 11.00 बजे श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर, शिवपुरी में सम्पन्न होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री शिशिर कुशवाहा जी प्रमुख अभियंता, जल संसाधन विभाग, एवं मुख्य ट्रस्टी स्पोर्टस क्लब भोपाल, विशेष अतिथि माननीय श्री विनोद कुमार देवड़ा जी, मुख्य अभियंता, सिंचाई निचली नर्मदा परियोजनायें, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, एवं ट्रस्टी स्पोर्टस क्लब भोपाल, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी, (आई. ए. एस.) कलेक्टर, जिला शिवपुरी, माननीय श्री अनिल दीक्षित, अधीक्षण यंत्री, सिंध परियोजना नहर मण्डल, शिवपुरी रहेगें। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष माननीय श्री मनीष मंडलिक करेगें। अन्य अतिथियों में रूप में क्लब के संरक्षक श्री प्रवीण कुमार शर्मा, प्रान्तीय प्रदेश संयोजक श्री दिनेश श्रीवास्तव, प्रान्तीय वरिष्ठ सलाहकार श्री गोपाल कुमार अग्रवाल, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दीपक ढींग, प्रान्तीय अंकेक्षक श्री विनोद नागर, प्रान्तीय समन्वयक श्री अरविन्द कुशवाहा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी ग्वालियर श्री अवधेश भटनागर, प्रान्तीय महासचिव श्री राजकुमार श्रीवास्तव एवं श्री संतोष कुमार जैन, क्षेत्रीय संरक्षक ग्वालियर एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष शूटिंग बॉल एसोसियेशन मध्यप्रदेश भी उपस्थित रहेगें।
प्रतियोगिता का पारितोषिक वितरण समारोह दिनांक 12.01.2024 को दोपहर 2.00 बजे श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर, शिवपुरी में सम्पन्न होगा। पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री विनोद कुमार देवड़ा जी, मुख्य अभियंता, सिंचाई निचली नर्मदा परियोजनायें, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण, एवं ट्रस्टी स्पोर्टस क्लब भोपाल, विशेष अतिथि माननीय रवीन्द्र कुमार चौधरी, (आई.ए. एस.) कलेक्टर, जिला शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि माननीय रघुवंश सिंह, (आई.पी.एस.), पुलिस अधिक्षक, जिला शिवपुरी, माननीय श्री अनिल दीक्षित, अधीक्षण यंत्री, सिंध परियोजना नहर मण्डल, शिवपुरी एवं ट्रस्टी स्पोर्टस क्लब भोपाल रहेगें।
समापन समारोह की अध्यक्षता क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष माननीय श्री मनीष मंडलिक करेगें। अन्य अतिथियों में रूप में क्लब के संरक्षक श्री प्रवीण कुमार शर्मा, प्रान्तीय प्रदेश संयोजक श्री दिनेश श्रीवास्तव, प्रान्तीय वरिष्ठ सलाहकार श्री गोपाल कुमार अग्रवाल, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दीपक ढींग, प्रान्तीय अंकेक्षक श्री विनोद नागर, प्रान्तीय समन्वयक श्री अरविन्द कुशवाहा, प्रान्तीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी ग्वालियर श्री अवधेश भटनागर, प्रान्तीय महासचिव श्री राजकुमार श्रीवास्तव एवं श्री संतोष कुमार जैन, क्षेत्रीय संरक्षक ग्वालियर एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष शूटिंग बॉल एसोसियेशन मध्यप्रदेश भी उपस्थित रहेगें।
कोई टिप्पणी नहीं