खतौरा में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं शातिकुंज हरिद्वार के विद्ववानों द्वारा संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा हुई प्रारंभ, निकली गई भव्य कलश यात्रा
खतौरा में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं शातिकुंज हरिद्वार के विद्ववानों द्वारा संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा हुई प्रारंभ, निकली गई भव्य कलश यात्रा
गायत्री शक्ति पीठ खतौरा की सत्रहवीं वर्षगांठ एवं शक्ति पीठ के संस्थापक स्व.रामसिंह यादव (दादा) की छटवी पुण्य स्मृति में प्रारंभ हुआ कार्यक्रम
शिवपुरी ब्यूरो । गायत्री शक्ति पीठ खतौरा की सत्रहवीं वर्षगांठ एवं शक्ति पीठ के संस्थापक स्व.रामसिंह यादव (दादा) की छटवी पुण्य स्मृति में आयोजित 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं शातिकुंज हरिद्वार के विद्ववानों द्वारा संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा आज से विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस विधानसभा के अंतर्गत आने वाले खतौरा में आज भव्य कलश यात्रा के साथ 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ प्रारंभ हुई जो अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं युगदृष्ठा, तपोनिष्ठ, वेदमूर्ति पं. श्रीराम शर्मा 'आचार्य' एवं माता भगवती देवी शर्मा के सूक्ष्म संरक्षण में 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं शांतिकुंज हरिद्वार विद्भवानों द्वारा संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन चल रहा है आयोजनकर्ताओ ने कहा कि मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण के उद्देश्य से आयोजित इस ज्ञान यज्ञ का इस आयोजन में आप सपरिवार इष्ट मित्रों सहित कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ जरूर उठाएं
कार्यक्रम 16 जनवरी 2024 मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ संगीतमय प्रवचन,17 जनवरी बुधवार को
देवावाहन,गायत्री महायज्ञ एवं सभी संस्कार,19 जनवरी शुक्रवार को विराट दीप यज्ञ (सायं 4 बजे से),20 जनवरी शनिवार पूर्णाहुति, प्रसाद वितरण एवं टोली विदाई होगीं
नोट: विवाह एवं 16 संस्कार निःशुल्क प्रतिदिन कराये जायेंगे। सभी इष्टमित्रों सहित संगीतमय प्रवचन का श्रवण करें।,यज्ञ शाला में भारतीय वेश भूसा में आने पर हमें गर्व होगा , यज्ञ स्थल पर विशाल साहित्य एवं प्रदर्शनी लगाई जा रही है। कार्यक्रम स्थान- गायत्री शक्तिपीठ, गायत्री धाम,खतौरा जिला शिवपुरी ।
भव्य कलश यात्रा के साथ संगीतमय प्रवचन मैं कोलारस विधानसभा के विधायक महेंद्र राम सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं खतौरा क्षेत्र के साथ साथ आसपास के क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग शामिल हुए
कोई टिप्पणी नहीं