धूमधाम के साथ कल 22 को मनाया जाएगा भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ।
धूमधाम के साथ कल 22 को मनाया जाएगा भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ।
प्राचीन सीताराम मंदिर पर तैयारियां जोरों पर, होंगे अनेक प्रकार के भंडारे ।
1990 मे शिवपुरी से बलिदानी जत्था जो अयोध्या रवाना हुआ था उनका भी किया जाएगा सम्मान एवं अभिनंदन ।
भाजपा नेता ओमप्रकाश जैन (ओमी), वरिष्ठ पत्रकार स्व. जयकिशन शर्मा एवं अन्य कई भी शिवपुरी से 1990 मे निकले थें अयोध्या के लिए ।
शिवपुरी ब्यूरो । कल 22 जनवरी सोमवार को श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में दोपहर 12:29 बजे से 12:32 बजे भगवान विराजमान होंगे इसी क्रम में शिवपुरी के प्राचीन श्री सीताराम मंदिर निचला बाजार पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार महाआरती एवं प्रसाद वितरण समयः 12:30 बजे से रामजन्म भूमि बलिदानी जत्थे का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन भी इस अवसर पर किया जाएगा ।
1990 बलिदानी जत्था जो अयोध्या रवाना हुआ था उनके नाम इस प्रकार हैं
स्व. श्री विनोद गर्ग टोडू, विमलेश गोयल,ओमप्रकाश जैन (ओमी), वरिष्ठ पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा, इन्द्रसेन भार्गव, अजय मित्तल,राकेश जैन,महेन्द्र मिश्रा,स्व.अतुल अग्रवाल,राधेश्याम शर्मा,चन्द्रशेखार शर्मा एवं स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में समस्त कारसेवकों को भी आमंत्रित किया है
1. सुबह पोहा वितरण 2. दोपहर पडी सब्जी वितरण 3. शाम 4 बजे सुंदरकांड 4. शाम आलू बडे वितरण 5. रात्रि 7:30 बजे बूंदी वितरण 6. शाम 6 बजे दीपयज्ञ
कोई टिप्पणी नहीं