Breaking News

धूमधाम के साथ 22 जनवरी सोमवार को मनाया जाएगा भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

धूमधाम के साथ 22 जनवरी सोमवार को मनाया जाएगा भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

अस्पताल चौराहा कल्याणी धर्मशाला के सामने होगा विशाल अंन्नकूट भंडारे प्रसादी का वितरण, तैयारियां जोरों पर


शिवपुरी ब्यूरो ।
22 जनवरी सोमवार को श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में भगवान श्री राम विराजमान होंगे उस दिन शिव की नगरी शिवपुरी भी भगवान श्री राम के स्वागत में कहीं पीछे नहीं है पूरा शहर को भगवा रंग से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है और श्री राम के भक्तों द्वारा शहर के अनेकों स्थलों पर विशाल भंडारों का भी आयोजन किया गया है । इसी क्रम में शहर के कल्याणी धर्मशाला के सामने अस्पताल चौराहे पर विशाल अंन्नकूट भंडारे प्रसादी का वितरण किया जाएगा जो सुबह 10 बजे भगवान श्री राम की पूजा अर्चना के उपरांत प्रारंभ  होकर देर शाम तक चलेगा । कार्यक्रम स्थल पर डीजे की धुन पर भगवान श्री राम के भंजनो पर आयोजनकर्ता नाचते गाते नजर आएंगे ।

कार्यक्रम स्थल को भगवा रंग के साथ श्री राम के झंडों से सजाया जा रहा है ।

आयोजित भंडारे मैं राम भक्तों से प्रसादी लेने की अपील करने वालों में संजीव शर्मा संचालक होटल वरुण इन, प्रदीप मेडिकल वाले, मनोज शर्मा, अखिलेश शर्मा, हेमेंद्र तिवारी, दिलीप सेन, दुर्गेश शर्मा टोरिया, लालू शर्मा, किरण कुमार शर्मा, नरेंद्र शर्मा, गौरव दीक्षित, सूरज अवस्थी, गजानंद उपाध्याय, सुशील मिश्रा, हर्ष झा, अटल समाधिया, सत्यवीर जादौन, सोनू अग्रवाल, विशाल दाऊ साहब आदि अनेक लोग शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं