22 जनवरी को शिवपुरी जनपद पंचायत के हर-घर में मनेगा दीपोत्सव- जनपद अध्यक्ष हेमलता- रघुवीर रावत
शिवपुरी ब्यूरो । शिवपुरी जनपद पंचायत की अध्यक्ष हेमलता- रघुवीर रावत ने कहा कि 22 जनवरी का दिन सभी देशवासियों के लिये सौभाग्य का दिन है। इस दिन रामलला भव्य मंदिर अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं। पूरे विश्व में यह दिन दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि संपूर्ण जनपद पंचायत के क्षेत्र में दीपोत्सव सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। हर घर, हर मंदिर, हर प्रतिष्ठान में दीपक जलाने के साथ ही कई जगह प्रभात फेरियां निकाली जायेगी एवं भजन-कीर्तन सहित संपूर्ण शिवपुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जनपद पंचायत में विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। शिवपुरी विधानसभा भी राममय और भक्तिमय होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं