कोलारस विधानसभा की ग्राम पंचायत लुकवासा में 22 जनवरी को मनाई जाएगी दिवाली,मांस मदिरा की दुकानें रहेंगी प्रतिबंधित
कोलारस विधानसभा की ग्राम पंचायत लुकवासा में 22 जनवरी को मनाई जाएगी दिवाली,मांस मदिरा की दुकानें रहेंगी प्रतिबंधित
शिवपुरी ब्यूरो । 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है। इस अवसर को पूरे देश में एक त्यौहार की तरह से मनाया जा रहा है । इसी क्रम में कोलारस जनपद की लुकवासा पंचायत ने भी इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने की तैयारी शुरू कर दी है । लुकवासा में इस आयोजन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई ।
लुकवासा की सरपंच जिज्ञासा- हरिओम रघुवंशी ने जनकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को लुकवासा के श्री गणेश पार्क में एक विशेष ग्राम सभा आयोजित की गई । ग्राम सभा की इस बैठक में एसडीओपी विजय यादव, लुकवासा थाना प्रभारी रामराजा यादव,हरिओम रघुवंशी,बिल्लू पटेल,देवेंद्र रघुवंशी,अरविंद रघुवंशी,विशोक व्यास,प्रदीप रघुवंशी आदि अन्य पंच और ग्रामवासी उपस्थित रहे।।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लुकवासा में बड़े ही धूमधाम से मनाया जायेगा। 22 जनवरी को ग्राम पंचायत लुकवासा में मांस और मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी।इसके साथ ही सामूहिक रूप से 21 हजार दीपक भी जलाएंगे। लुकवासा के सभी मंदिरों की साफ सफाई और मंदिरों पर रोशनी की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं