Breaking News

21 को राधा रानी सेवा समिति का राम नाम संकीर्तन जागृति यात्रा व 22 को जल मंदिर धाम पर 21000 दीप यज्ञ

21 को राधा रानी सेवा समिति का राम नाम संकीर्तन जागृति यात्रा व 22 को जल मंदिर धाम पर 21000 दीप यज्ञ

शिवपुरी में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाएगा श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव


शिवपुरी ।
अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को शिवपुरी शहर में हर्ष और उल्लास के साथ बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं इसी क्रम में राधा रानी सेवा समिति द्वारा 21 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से राम नाम जागृति यात्रा स्थानीय जल मंदिर न्यू ब्लॉक से निकाली जाएगी जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई माधव चौक सदर बाजार से निकाली जाएगी इसके पश्चात जल मंदिर धाम पर स्वल्पाहार एवं फलाहार प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की क्रम में जल मंदिर धाम पर भगवान श्री गोपाल जी का तिरुमंजन (अभिषेक )एवं विशेष श्रंगार,आरती,श्री राम धुन,  सुंदरकांड एवं भजन उपरांत सायंकाल भव्य 21000 दीप प्रज्वलित करने का आयोजन रखा गया है इसके उपरांत उपस्थित बंधुओं के स्वल्पाहार का आयोजन रखा गया है।जल मंदिर धाम परिवार एवम् राधा रानी सेवा समिति समिति ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाएं

कोई टिप्पणी नहीं