Breaking News

14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

शिवपुरी । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के विवेकानंद सभागार में प्रातः 10 बजे से मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एल.एस.जी. कॉलेज पोहरी के प्राचार्य डॉ.ए.पी. गुप्ता को आमंत्रित किया गया है। प्रो गुप्ता द्वारा गत लोकसभा एवं विधानमभा में मास्टर ट्रेनर तथा पंचायत निर्वाचन में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के दायित्वों का निर्धारण भी किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मतदाता दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अन्य अधिकारियों को भी दायित्व सौंपे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं