शासकीय आईटीआई शिवपुरी में कल 12 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन
शासकीय आईटीआई शिवपुरी में कल 12 जनवरी को रोजगार मेला का आयोजन
शिवपुरी ब्यूरो । जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक शासकीय आईटीआई परिसर शिवपुरी में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि इच्छुक आवेदक रोजगार मेला में भाग लेने हेतु अपने साथ अंकसूची, आधार कार्ड, पेनकार्ड, वोटर कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर उपस्थित हो।
निर्धारित कंपनियों में आईएफएफडी मैन्युफैक्चरिंग प्रो.शिवपुरी में टेलर, रिसेप्सनिष्ट, ड्रेसमेकर, ब्यूटीशियन पद के लिए योग्यता 12वीं से स्नातक तक, आयु 18 से 30 वर्ष तक तथा वेतनमान 8 हजार रूपए से प्रारंभ होगा। इंडसिंड बैंक शिवपुरी में फील्ड ऑफिसर के पद के लिए योग्यता 12वीं से स्नातक, आयु 18 से 30 वर्ष तक तथा वेतनमान 6 हजार रूपए से प्रारंभ होगा। ईगल सिक्योरिटी सर्विस एण्ड गुरूकृपा कंसल्टेंट शिवपुरी में सिक्योरिटी गार्ड, सिक्यो.सुपरवाइजर, हेल्पर, वर्कर के पद के लिए योग्यता 8वीं पास से स्नातक, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तथा वेतनमान 6 हजार से प्रारंभ होगा। गेल इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स गुना में मशीन ऑपरेटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के पद के लिए योग्यता 10वीं से स्नातक तक, आईटीआई, डिप्लोमा, आयु 18 से 35 वर्ष तक तथा प्रशिक्षण उपरांत जॉब से प्रारंभ होगा। एलआईसी शिवपुरी में बीमा अभिकर्ता के पद के लिए योग्यता 12वीं से स्नातक पास, आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। एसबीआई इंश्योरेंस शिवपुरी में बीमा अभिकर्ता के पद के लिए योग्यता 12वीं पास, आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं