शिवपरी जिले को मिले 09 नवीन डॉक्टर
शिवपरी जिले को मिले 09 नवीन डॉक्टर
शिवपुरी । जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुलभ बनाए जाने के लिए ग्रामीण सेवा के तहत बंधपत्र के अनुक्रम में स्नातक चिकित्सको की पदस्थापना की गई है। जिसमें प्रा.स्वा. केन्द्र सुभाषपुरा विकासखण्ड सतनवाड़ा के लिए डॉ.शाहबाज खान, प्रा.स्वा.केन्द्र सुभाषपुरा विकासखण्ड सतनवाडा के लिए डॉ.मृदुल सगर, प्रा.स्वा.केन्द्र खोड विकासखण्ड पिछोर के लिए डॉ.अर्शी खान, प्रा.स्वा.केन्द्र खोड़ विकासखण्ड पिछोर के लिए डॉ.प्रियंका शर्मा, सामु.स्वा.केन्द्र पिछोर के लिए डॉ.आशुतोष सिंहल, प्रा.स्वा.केन्द्र दिनारा विकासखण्ड करैरा के लिए डॉ.राजदीप रघुवंशी तथा
जिला चिकित्सालय शिवपुरी के लिए डॉ.शुभी सिंह, डॉ.शिवानी गुप्ता तथा डॉ.गीता को नियुक्त किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं