रेडिएंट के ओपन जॉब कैंपस में 22 युवाओं का हुआ चयन, लर्न एवं अर्न योजना के तहत लगा केंपस
रेडिएंट के ओपन जॉब कैंपस में 22 युवाओं का हुआ चयन, लर्न एवं अर्न योजना के तहत लगा केंपस
शिवपुरी ब्यूरो । रेडिऐन्ट ग्रुप में 12वीं एवं आईटीआई पास विद्यार्थियों के लिए निरंतर जॉब प्लेसमेंट कैम्पस का आयोजन किया जाता रहा है।इसी क्रम में विगत दिवस क्विस कॉर्प लिमिटेड जॉब कंसल्टेंसी द्वारा टाटा मोटर्स गुजरात व पॉली मेडिकेयर लिमिटेड के लिए एवं राजश्री इंडस्ट्रीज पीथमपुर द्वारा जॉब कैंपस रेडिएंट आईटीआई महल रोड पर लगाया गया।जिसमें कुल 22 युवाओं का *लर्न एवं अर्न योजना* के तहत चयन हुआ ।अब यह युवा संबंधित इंडस्ट्री में जाकर ट्रेनिंग के साथ-साथ रोजगार पा सकते हैं ।रेडिएंट आईटीआई के संचालक शाहिद खान ने बताया कि उक्त ओपन कैंपस में कुल 66 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें से 22 युवा वर्चुअल माध्यम से रखे गए इंटरव्यू सेशन में चयनित हुए हैं ।अब ये सभी संबंधित इंडस्ट्री में जाकर लर्न एवं अर्न स्कीम के तहत रोजगार पा सकते हैं ।
रेडिएंट का हमेशा यह उद्देश्य रहा है कि वह शिवपुरी के बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए ताकि वे अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर बन सकें।
कोई टिप्पणी नहीं