भाजपा की तरह भेदभाव नहीं सभी को सामान भाव से मिलेगा: कैलाश कुशवाहा
भाजपा की तरह भेदभाव नहीं सभी को सामान भाव से मिलेगा: कैलाश कुशवाहा
जन संपर्क में बोले कैलाश, क्षेत्र में बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा को दुुरुस्त करना होगी प्राथमिकता
शिवपुरी ब्यूरो । पोहरी में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा गांव-गांव में जोशीला जनसंपर्क अपने समर्थक व कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ किया जा रहा है। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाहा २० से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से पैर छूकर आशीर्वाद लिया गया। साथ ही अपने कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से लगातार गाँव गाँव जाकर जनसंपर्क कर वोट मांगने की बात कही। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता ने भरोसा जताया तो भाजपा की तरह झूठे बाद व भेदभाव नहीं सभी को एक सामान हक अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोहरी में खराब पड़ी बिजली, स्वास्थ्य व शिक्षा को दुुरुस्त करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। इस दौरान श्री कुशवाह ने ऑकुर्सी, अहीर मारौरा, पाटनपुर, मोहनपुरा, बरखेड़ा, रिजोदा, गणेशखेड़ा, देवरीखुर्द, भोजपुर, अमरौदा, भानगढ़, कोहलापुर, उपसील, लोखरी, भावखेड़ी, आगर्रा, लक्ष्मीपुरा, पिपरघार सहित अन्य गांवों में जोशीला जनसंपर्क किया व कई नुक्कड़ सभाओं के अलावा कई बैठकें आयोजित की गई।
फूल वर्षा कर तो कई पुष्पहारों से किया स्वागत
इस दौरान कैलाश कुशवाह ने गांवों में कांग्रेस द्वारा घोषित बचन पत्र की जनहितैषी योजनाएं भी आमजन को बताई गई। साथ ही क्षेत्र में विकास का बादा कर सदैव दु:ख सुख में साथ निभाने की बात कही। इस दौरान ग्रमीणों ने अतिश्ववाजी चलाकर तो किसी ने पुष्पहारों के साथ डोल डामाको के साथ स्वागत किया गया। इस मौक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व ब्लॉक के कार्यकर्ता सहित अन्य पदाधिकारी सहित ग्रामीण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं