Breaking News

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है अग्रसेन जयंती महोत्सव

मध्यदेशीय अग्रवाल समाज द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है अग्रसेन जयंती महोत्सव

अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा हल्दी लगाओ मेंहदी लगाओ की थीम पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शिवपुरी की बेटी अंजली गुप्ता ने राष्ट्रीय कवियत्री के रूप में बनाई अपनी पहचान,समाज ने किया सम्मानित




शिवपुरी ब्यूरो। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रसेन महोत्सव बड़े ही उत्साह और उम्मंग के साथ जयंती मनाई जा रही हैं। इसी कड़ी में मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर में विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें समाज बन्धुओं द्वारा बढ़चढ़कर भाग लिया जा रहा है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में आज महाराजा अग्रसेन परमार्थ सेवा समिति द्वारा हल्दी लगाओ मेहंदी सजाओ थीम पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, महाराजा अग्रसेन परमार्थ समिति के द्वारा हल्दी मेंहदी थीम पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता रखी गई जिसमें येलो,ग्रीन ड्रेस के साथ फ्लावर ज्वेलरी पहनना अनिवार्य रखा गया । इसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । जिसमें प्रथम पुरस्कार नम्रता गुप्ता,द्वितीय गरिमा गुप्ता व तृतीय पुरुस्कार दीप्ति बंसल को दिया गया । कार्यक्रम का संचालन अंजली गुप्ता समिति महामंत्री,संगम अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष,और निधि गुप्ता उपाध्यक्ष एवं नीतू गोयल ने किया, समिति की रेखा गोयल सह मंत्री, रेखा अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष, ललिता अग्रवाल प्रचार मंत्री, सिंपल प्रधान कोषाध्यक्ष, एवं समिति के सभी सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया । कार्यक्रम का जजमेंट रोशनी गुप्ता व कविता विंदल के द्वारा किया गया ।

शिवपुरी की बेटी ने राष्ट्रीय कवियत्री के रूप में बनाई अपनी पहचान,समाज ने किया सम्मानित

अग्रवाल समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज द्वारा शिवपुरी की ही बेटी एवं करमाज वालों की बहू अंजली रामेश्वर गुप्ता को राष्ट्रीय कवियत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने के लिए अग्रवाल समाज द्वारा सम्मानित किया गया उनके सम्मानित होने पर समाज बंधुओ एवं शहर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं