Breaking News

बिना निर्माण कार्य कराएं ही निकाली नरेगा से लाखों की राशि

बिना निर्माण कार्य कराएं ही निकाली नरेगा से लाखों की राशि 

प्राथमिक शाला भवन में बाउंड्री वॉल का होना था निर्माण,लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ

मामला- बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत मांगरोल के ग्राम ईश्वरी का 



शिवपुरी ब्यूरो । शासन द्वारा जनहित के उद्देश्य से नरेगा परियोजना को प्रारम्भ किया था, लेकिन शासकीय नुमाइन्दे ही शासन की परियोजना को पलीता लगाने पर अमादा है। जिसके कारण शासन की जनहितैशी योजनाओं का लाभ जन सामान्य से लेकर मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत मांगरोल के ग्राम ईश्वरी में प्राथमिक शाला भवन की बाउंड्री वॉल का निर्माण होना था जिसकी लागत 24.69 लाख है लेकिन बिना निर्माण कार्य कराए ही 2 लाख से ऊपर की राशि आहरण कर ली गई है और धरातल पर आज दिनांक तक कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है सूत्रों के अनुसार स्थानीय पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक से लेकर इंजीनियर और संबंधित अधिकारियों ने आखिर मूल्यांकन कैसे कर दिया जो कि शासन के पोर्टल पर साफ देखा जा रहा है जिसकी जानकारी जनपद सीईओ से लेकर जिला पंचायत सीईओ तक को अवगत करा दिया गया था लेकिन क्या वरिष्ठ अधिकारी ऐसे पंचायत के अधीन आने वाले दोषियों पर कार्यवाई कर पाते हैं या नहीं यह देखना होगा । इतना ही नहीं यह शासकीय स्कूल की बाउंड्री वॉल का पैसा बिना काम कराएं ही निकाल लिया जाए तो क्या माने शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं क्या धरातल पर लोगों तक कैसे पहुंच पा रहीं होंगी । 


कोई टिप्पणी नहीं