शिवपुरी में अपना घर आश्रम पर वैश्य महासम्मेलन ने मनाया शिक्षक दिवस
शिवपुरी में अपना घर आश्रम पर वैश्य महासम्मेलन ने मनाया शिक्षक दिवस
शिवपुरी ब्यूरो । बैश्य महासम्मेलन जिला इकाई शिवपुरी द्वारा शहर की अनाथ एव बुजुर्गो के लिए सेवारत संस्था अपना घर आश्रम पर प्रभुजियो को भोजन कराया और सेवा की। शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उस दिन को यादगार मनाते हुए शहर शिक्षक गुरुओ को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया।* *जिसमें सम्मानित अतिथि सम्मानीय मधुसूदन चौबे सर विनय कुमार नीरव महावीर प्रसाद जैन जगदीश प्रसाद अग्रवाल रामहेत शर्मा शिवा परासर पदम चन्द अग्रवाल देवेन्द्र भार्गव कोलारस आदि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश* *मंत्री भरत अग्रवाल ने कहा हमारी संस्कृति में माता-पिता के बाद गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है।* *मंच संचालन वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई संभाग प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने किया। जिलाध्यक्ष सिंघई अजीत जैन ने कहा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के* *उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद में बनाये रखना है। सभी ने जिलाध्यक्ष सिंघई अजीत जैन को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी। आभार प्रकट वैश्य महासम्मेलन के जिला मंत्री श्री रमन अग्रवाल ने किया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के तरुण अग्रवाल, मनोज जैन, नरेंद्र भोला जैन, मनोज अमोल आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं