Breaking News

"यूथ चला बूथ " सेल्फी पॉइंट पर शिवपुरी जनपद में आकर युवा निकाल रहें हैं सेल्फी

"यूथ चला बूथ " सेल्फी पॉइंट पर शिवपुरी जनपद में आकर युवा निकाल रहें हैं सेल्फी 

जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा ने सभी युवाओ को मतदान की शपथ दिलवाई

पूर्व में भी श्री शर्मा द्वारा कई पंचायतों में मतदान को लेकर लोगों को जागरूक किया गया हैं 



शिवपुरी ब्यूरो । कलेक्टर रविंद्र चौधरी के द्वारा अभी से ही मतदाता जागरूकता के संबध में कार्यक्रम करने के निर्देश अधिकारीयों को दिए है एवं स्वयं भी फील्ड में रहकर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी नवाचारों पर विशेष फोकस किया जा रहा है । इसी क्रम में आज शिवपुरी जनपद पंचायत कार्यालय पर सीईओ गिर्राज शर्मा ने अनेक युवाओ को मतदान की शपथ दिलवाई साथ ही "यूथ चला बूथ "सेल्फी पॉइंट भी लगाया गया है जिस पर जनपद में आकर युवाओं द्वारा सेल्फी भी ली जा रही है 

पूर्व में भी जनपद पंचायत के सीईओ गिर्राज शर्मा द्वारा मतदान को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं इसी के तहत मुंढेरी पंचायत में वृध्द एवं दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान भी किया गया था इस मौके पर वृध्द मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था और सीईओ शर्मा द्वारा गाँव के नव मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील भी की गई थीं इसके अलावा जनपद की मुंढेरी पंचायत में 501 दीप जलाकर मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जा चुकी है ग्रामीणों से जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा ने कहा कि मतदान महादान है,मतदाता इस पुण्य कार्य के साक्षी बनें और आने वाले लोकतंत्र के महापर्व में अपने परिवार के साथ आवश्यक भाग ले । जनपद पंचायत शिवपुरी के सीईओ गिर्राज शर्मा के इस सराहनीय कार्य की लोगों द्वारा  सराहना की गई है ।


कोई टिप्पणी नहीं