कोलारस जनपद सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर मतदान को लेकर ग्रामीणों को कर रहे हैं जागरूक
कोलारस जनपद सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर मतदान को लेकर ग्रामीणों को कर रहे हैं जागरूक
श्री गुर्जर बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे ग्रामीणों के बीच एवं बजाएं ढोल
उनके इस सराहनीय कार्य को लोगों ने सराया,बना जिलेंभर में चर्चा का विषय
शिवपुरी ब्यूरो । स्वीप कार्यक्रम के तहत कोलारस जनपद सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर ने बीते दिनों कोलारस जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धुआ एवं अनेकों गांवों में पहुंचकर आदिवासी मतदाताओं व ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस जनपद पंचायत के सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर मतदाताजागरूक अभियान के तहत अपने विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे जहां उन्होंने ढोल बजाकर आदिवासी और ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक कर रहे हैं ।
सीईओ आफीसर सिंह को हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर देखा जाता है
कोलारस जनपद पंचायत के सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर बीते कई बर्षों से कोलारस में अपनी सेवा दे रहे हैं उनके विभाग के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के अधीन कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गाए थें की शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक मुख्य रूप से पहुंचे अगर मुझे शिकायत मिलती है तो कार्यवाई के लिए तैयार रहना उनके इस निर्देश से क्षेत्र में कर्मचारीगण, सचिव,रोजगार सहयक से लेकर इंजीनियर ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं आम जनता तक आसानी से पहुंच रहीं हैं ।
उत्कृष्ट कार्य के लिए कई बार हो चुके हैं सम्मानित
सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर अपने विभाग में ईमानदारी से कार्य करते हैं और उनके इस सराहनीय कार्य से आम जनता भी हमेशा खुश देखी जाती है उन्हें गणतंत्र दिवस व स्वतंत्रता दिवस पर कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवपुरी के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा सम्मानित किया गया था, उनके इस सराहनीय कार्य पर अनेकों लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
कोई टिप्पणी नहीं