Breaking News

कोलारस जनपद के ग्राम तेंदुआ में 1100 दीपकों को रोशन कर लोकतंत्र के महापर्व को मनाने का आगाज

कोलारस जनपद के ग्राम तेंदुआ में 1100 दीपकों को रोशन कर लोकतंत्र के महापर्व को मनाने का आगाज 

पूर्व में भी सीईओ आफीसर सिंह बैलगाड़ी पर सवार होकर,ढोल बजाकर ग्रामीणों को कर चुके हैं जागरूक 



शिवपुरी ब्यूरो । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश के पालन में स्वीप कार्यक्रम के तहत आज ग्राम पंचायत तेंदुआ मंदिर प्रांगण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस आफीसर सिंह गुर्जर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 1100 दीपकों को जलाकर किया लोकतांत्रिक त्योहार का आगाज। श्री गुर्जर द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में सभी अपने अपने मत का प्रयोग शत प्रतिशत करें इस हेतु दीपोत्सव का आयोजन किया गया एवं सभी ग्राम वासियों को किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आने तथा निर्भीक होकर स्वतंत्रता पूर्वक मतदान करने की समझाइस दी। आगे उन्होंने कहा कि मतदान मतदाताओं का अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है जिसे हमें ईमानदारी से शत प्रतिशत मतदान कर निभाना चाहिए । सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत तेंदुआ में उनकी क्षेत्रीय भाषा में संवाद कर उन्हें एक एक मत के महत्व को बताते हुए सभी अपने अपने मत का प्रयोग जरुर करें की अपील की, साथ ही शपथ भी दिलाई । साथ में खंड पंचायत अधिकारी अभिलाख सिंह,सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित समस्त अमला रहा मौजूद ।

श्री गुर्जर बैलगाड़ी पर सवार होकर पूर्व में भी पहुंचे थे ग्रामीणों के बीच मतदान को लेकर जागरूक करने ।


स्वीप कार्यक्रम के तहत कोलारस जनपद सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर ने बीते दिनों भी कोलारस जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धुआ एवं अनेकों गांवों में पहुंचकर आदिवासी मतदाताओं व ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की ।

सीईओ आफीसर सिंह गुर्जर बैलगाड़ी पर सवार होकर पहुंचे थे ग्रामीणों के बीच जहां उन्होंने ढोल बजाकर आदिवासी और ग्रामीण मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया था उनके इस सराहनीय कार्य को अनेकों लोगों ने सराया ।

कोई टिप्पणी नहीं