सरपंच सचिव ने विना कार्य काराये शासकीय खजाने से निकाली लाखों की धनराशि ।
सरपंच सचिव ने विना कार्य काराये शासकीय खजाने से निकाली लाखों की धनराशि ।
मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं को सरपंच सचिव लगा रहे हैं पलीता ।
मामला बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत सालोन का ।
शिवपुरी ब्यूरो । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के नागरिको का जीवन स्तर उठाने की भरसक कोशिश कर रहे है वहीं उनके चुने हुए जनप्रतिनिधी,एव शासकीय कर्मचारी उनकी योजनाओं को पलीता लगा रहे है। सरपंच सचिव बिना कार्य कराये ही शासकीय खजाने से लाखो रुपये की धनराशि का आहरण कर रहे है। जिले में पदस्थ अधिकारी भी कुम्भ करणी निंद्रा में लीन है। ऐसा ही एक मामला बदरवास जनपद के ग्राम पंचायत सालोन का प्रकाश में आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत सालोन के सचिव हिम सिंह पटेरिया, सरपंच भूरिया बाई गुर्जर व इंजीनियर रमेश सिंह कुशवाह के आपसी तालमेल के चलते ग्राम पंचायत सलोन में विना विकास कार्य करायें ही शासकीय खजाने से लाखों रूपये की धनराशि आहरित कर ली गई शासन द्वारा ग्राम पंचायत सालोन व वारईखेड़ा में शासकीय विद्यालयों की बाउन्ड्रीबाल के लिए 14-80 लाख रुपये प्रति विद्यालय के मान से स्वीकृत की गई थी जिसमें से 15 लाख रूपये की धनराशि सरपंच- सचिव द्वारा शासकीय खजाने से बिना निर्माण कराये ही निकाल ली गई। इसी क्रम में पूजा के घर से आम रास्ते तक सीसी रोड के लिए 2.60 लाख रुपये की धनराशि निकाल ली गई। उक्त धन्यराशि का आहरण 4 माह पूर्व 20 मार्च 23 को ही कर लिया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की भ्रष्टाचारी का मामला यही नहीं थमा, इनके द्वारा वनाधिकार आवास योजना के तहत 19 हितग्राहियों को आवास दिये गये थें उन्हीं 19 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अवास प्रदान कर दिये गये बिना इंजीनियर की सहमति से धनराशि आहरित नहीं हो सकती इंजीनियर रमेश कुशवाह की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही हैं ।
इनका कहना है ।
आपके द्वारा यह मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है यदि सालोन पंचायत में कोई खामियां पाई जाती है तो जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएंगी
अरविंद शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत बदरवास
कोई टिप्पणी नहीं